परिहार प्रखंड के बेला मच्छपकौनी मौजा में जमीन दाखिल–खारिज को लेकर विवाद सामने आया है। जिला परिषद सदस्य सगीर शाह ने जिला समाहर्ता को बुधवार को आवेदन देकर अंचल अधिकारी पर आदेश के बावजूद नामांतरण नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 29 मई 2025 को भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सीतामढ़ी सदर ने 8.25 डिसमिल जमीन का फैसला उनके पक्ष में दिया था। बावजूद इसके अब तक न