मानिकपुर: खदरा के बरम बाबा आश्रम में शनि भगवान का मंदिर स्थित है, शनिवार शाम को भक्त जलाते हैं दीपक
चित्रकूट के मानिकपुर में खदरा के बरम बाबा का प्रसिद्ध आश्रम स्थित है । इस स्थान में शनि भगवान का सिद्ध स्थान स्थित है। उक्त स्थान में शनिवार शाम को भक्त दीपक जलाते हैं।