सहसवान: जरीफनगर- जुनाबई बॉर्डर पर भट्टे के पास हुआ हादसा, वैगनआर कार में लगी भीषण आग
नोएडा सें घर बापस लौट रहें व्यक्ति की कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, सोमवार को सुबह 6:00 की बताई जा रही है घटना, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व सहसवान और बबराला से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर पाया काबू, कार का नंबर अप 24 BT 6850 बताया गया हैं। विजय पुत्र अमर सिंह निवासी दांदरा थाना जरीफनगर नोएडा सें घर बापस लौट रहें थे।