शुक्रवार 19 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर JH05DD5495 को कपाली OP की पुलिस टीम ने पकड़ा है एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर अपने साथ OP परिसर ले आई एवं इसकी जानकारी खनन पदाधिकारी को दे दी गई है।