ऊंचाहार: ठकुराइन का पुरवा कुसुमी गाँव में बक्से का ताला तोड़कर जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी
ऊंचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के ठकुराइन का पुरवा कुसुमी गाँव में बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर एक लाख से अधिक कीमत के जेवरात पार कर दिये।शुक्रवार को गांव निवासी सदाशिव ने बताया कि,छत से सटे नीम के पेड़ पर चढ़कर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात चोरी किये हैं।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।