कलान: थाना कलान की पुलिस टीम ने 1 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.10.2025 को वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त समरपाल उर्फ पडुक्का पुत्र वीरेन्द्र सिहं उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम आंधीदेई थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.