मनासा रामपुरा रोड पर कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडालियां में रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे करीब तेज गति से चलते हुए ट्रक चालक ने आजाद बस को पीछे से टक्कर मार दी घटना में बस में सवार कई यात्री सहित कंडक्टर घायल हो गया ।अचानक हुई घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया समय रहते सभी यात्रियों को बस से बाहर उतारा गया गनीमत यह रही के कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।