21 दिसंबर रविवार समय 3 बजे सहायक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में जिले में 11539 किसानों से 69000 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। पंजीकृत किसानों की संख्या 27979 है। स्लाट बुकिंग किसानों की संख्या 24125 है। जेआईटी पोर्टल के माध्यम से किसानो को 45.88 करोड रूपये भुगतान किए जा चुके है।