बीघापुर: पुष्प फाउंडेशन ने नगर पंचायत बीघापुर के संदोही मंदिर परिसर में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
रविवार को बीघापुर में संदोही मंदिर परिसर में पुष्प फाउंडेशन के फाउंडर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के सम्मान का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सम्मान तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज में गुरुजनों के प्रति आदर, संस्कार और राष्ट्रभक्ति की लौ जलाए रखना था।