सूरतगढ़: NH-62 पर कंटेनर ट्रक और पिकअप की भिड़ंत का मामला, सिटी थाना में पिकअप मालिक ने कंटेनर चालक पर दर्ज कराया केस
सूरतगढ़ में NH- 62 पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप सोमवार देर शाम कंटेनर ट्रक और पिकअप जीप में भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में पिकअप सवार 26 लोग घायल हो गए थे। वहीं इसे लेकर बुधवार को सिटी पुलिस थाना में कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से शाम के समय मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप मालिक ने इसे लेकर परिवाद दिया है। जिसकी जांच की जा रही है।