धारी: विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा, धारी से पोखराड चौखुटा कसिया लेख मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग सीएम ने पूरी की
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि लंबे समय से धारी से पोखराड चौखुटा कसिया लेख मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग करते आ रहे ग्रामीणों की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी कर दी है। सोमवार चार बजे कैड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के सहयोग से पोखराड से कसिया लेख तक सड़क पर डामरीकरण के लिए 5.47 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।