वाराणसी में समस्त विवेचक की 6 माह से अधिक की लंबित विवेचना पर हुई मीटिंग
Sadar, Varanasi | Sep 23, 2025 कमिश्नरेट वाराणसी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा एवं पिंडरा सर्किल मे नियुक्त समस्त विवेचकगण जिनके पास 6 माह से अधिक की विवेचनाएं लंबित हैं के साथ मीटिंग की गई व लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण।