निवाई: जिला वन विभाग ने 80 फीट रोड श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान शुरू किया
Niwai, Tonk | Jun 11, 2025 राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगाजल संरक्षण जल अभियान के तहत वन विभाग टोंक द्वारा बुधवार दिनांक 11 6.2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे 80 फीट रोड स्थित सामुदायिक भवन निवाई में फंदे गंगाजल समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा रहे।विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी,नितिन छाबड़ा रहे।