हसनपुर: रहरा अड्डे पर श्री राम बनवास की हुई मार्मिक लीला, भक्त हुए भाव-विभोर
अमरोहा। अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में रहरा अड्डा स्थित शिव मंदिर के समीप आदर्श भारतीय रामलीला समिति के तत्वाधान में बीती रात श्री राम बनवास की हृदय विदारक लीला का मंचन किया गया। लीला के मंचन को देखकर पंडाल में मौजूद सभी दर्शक भाव-विभोर हो उठे।