सिंगरौली: क्षत्रिय कुलावंत संगठन सिंगरौली के सदस्यों ने तीन महिलाओं की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की
सिंगरौली में क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्यों ने एक बार फिर समाज के सामने मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है। संगठन के युवाओं ने समय पर रक्तदान कर तीन महिलाओं की जिंदगी बचाई, जिनमें एक भालू के हमले से घायल महिला, एक गर्भवती महिला और एक सिकल सेल से पीड़ित महिला शामिल हैं।पहला मामला असनी निवासी मीरा विश्वकर्मा का था, जो भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई थी