पूरनपुर: गांव लखपेड़ा बंदरिया में दहेज की मांग को लेकर महिला को ससुराल से निकाला, मायके में भी की गई मारपीट, मुकदमा दर्ज
पूरनपुर मोहल्ला चौक निवासी नेहा बी ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 4 फरवरी 2023 को सालिक उर्फ अलकमा पुत्र नफीस अहमद निवासी पश्चिमी लखपेड़ा, बंदरिया थाना मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज देकर वैगन आर कार भी दी थी।