हुरड़ा: गणेश कोलोनी वासियो का क्षतिग्रस्त रोड की उडती धूल मिट्टी से जीना हुआ मुस्किल, महिलाओ ने जाम लगाया#jansamasya
गुलाबपुरा नगरपालिका के गणेश कोलोनी वासियो ने रेलवे लाइन के पास वाले क्षतिग्रस्त रोड से उडने वाली धूल मिट्टी से परेशान होकर अंडरब्रिज धूणी रोड पर आज शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जाम लगाकर आक्रोश प्रकट किया व पालिका हाय हाय के नारे लगाऐ। बारिश के मौसम से पूर्व अंडर ब्रिज से लेकर धूणी तक सड़क निर्माण किया गया था, जो बारिश से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खड्डों व मि