कर्नाटक के कोलार जिले के मुलबागिलु शहर में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।#bharno#gumla#sisai#beeo
Bharno, Gumla | Jun 26, 2025 कर्नाटक के कोलार जिले के मुलबागिलु शहर में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। संजप्पा बरंगे इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक महिला का पीछा कर उस पर हमला किया और उसकी चेन छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो कोई शिकायत दर्ज हुई है और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है.