सेवढ़ा: इंदरगढ़ मंडी में धान की आवक से 12 घंटे से जाम, यात्री और किसान परेशान, ट्रैफिक सुधारने में जुटी पुलिस
Seondha, Datia | Nov 10, 2025 इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में शनिवार एवं रविवार की छुट्टी के होने के बाद आज सोमवार को सुबह 4 बजे से ही किसान अपनी धान की फसल बेचने के लिए सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली के साथ मंडी प्रांगण पहुंचरहे है लेकिन सुबह से ही जाम की स्थिति बनी होने से किसानों को 12 घंटे तक जाम में फंसे होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस जाम खुलवाने का कररही है प्रा