दतिया रोड पर टोल टैक्स के पास गुरुवार रात्रि में08बजे के आसपास एक बाइक चालक कुत्ते से टकरा गया।जिससे बाइक चालक गिरकर घायल हो गया।घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल युवक का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार बरकीसरायं मोहल्ला निवासी करन प्रजापति अपने साथी के बाइक से दतिया जा रहा था।तभी दतिया रोड पर बाइक कुत्ते से टकरा गई।