संदेश: राजद से बागी मुकेश यादव ने कहा- 6 तारीख को होगा असली स्नान, अब जनता वोट से नहलाएगी, बड़ा बयान आया सामने
संदेश विधानसभा से राजद से बागी होकर चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरे उम्मीदवार मुकेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "दूध से नहलाना मतलब वोट से नहलवाना है। जनता 6 तारीख को हमें वोट से नहलाएगी और इसका असली जवाब देगी।" उनका यह बयान चुनावी माहौल में चर्चा का विषय बना हुआ है।