मरकच्चो: अंचलाधिकारी ने बेरहवा जंगल के पास अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई
मरकच्चो प्रखण्ड अंतर्गत बराकर नदी से बेरहवा जंगल के समीप पपलो रोड होतेहुवे अवैध बालुलोड ट्रेक्टर जाने की गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी मरकच्चो परमेस्वर कुशवाहा ने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर चार बालू लदे ट्रेक्टरों को जब्तकिया