उचेहरा: बद्धवार के उंचेहरा ब्लॉक में यूरिया व डीएपी खाद के लिए किसान परेशान
विगत कई दिनों से किसानों को यूरिया एवं डीएपी खाद के लिए किसानों को जूझना पड़ रहा है।लंबी लाइनो में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के वक्त खाद नही मिल पा रही है।उसी क्रम में बद्धवार के दिन किसान सुबह से शाम तक लाइनो में लगे रहे लेकिन जरूरत के हिसाब से किसानों को नही मिली खाद।किसानों ने सरकार की वितरण व्यवस्था को लेकर जताई नराजगी।