दरौली: विधायक ने दरौली प्रखंड के अलग-अलग गांवों में फीता काटकर विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
Darauli, Siwan | Sep 15, 2025 दरौली प्रखंड के गोपालपुर से किशुनपाली होते हुए बेलसुई गाँव तक आरडब्लूडी सड़क,दरौली पटेल मोड़ से गोपालपुर तक RWD सड़क एवं दोन विश्वनिया रोड से हनुमानपुर मठिया तक RWD सड़क का सोमवार की दोपहर 1 बजे दरौली विधायक सत्यदेव राम ने शिलान्यास किया है।इस दौरान पंचायत सचिव लालबाबू पासवान,मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा,कपील मुनि भगत समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।