मगरलोड: मेघा एनिकट मार्ग पानी से लबालब, रास्ता बंद कर पुलिस के जवान दिनभर रहे तैनात
मेघा एनिक्ट मार्ग में पानी आने के बाद मार्ग पानी से लबालब नजर आ रहा है आपको बता दें कि आज दूसरे दिन भी एनिकट मार्ग बंद रहा जबकि इस सप्ताह यह मार्ग कभी बंद तो कभी खोल दिया गया था आपको बताते चले कि मेघा एनिकट मार्ग मेघा पुल टूटने के बाद से आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है मगर बारिश की वजह से इसमें कभी भी पानी आ जाता है