खनियाधाना: खनियाधाना में जितेंद्र यादव बने सेल्समैन संघ के अध्यक्ष, मिली बधाई और शुभकामनाएं
खनियाधाना नगर जहां पर आज गुरुवार को शाम 4:00 बजे सेल्समेन संघ के अध्यक्ष बने जितेंद्र यादव क्षेत्र की जनता ने खनियाधाना नगर में फूल माला पहनकर बधाइयां दी और जितेंद्र यादव ने आगे संघर्ष करने को कहा उन्होंने कहा कि जनता की सेवा पहले भी की थी और अब भी करेंगे जनता ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है तो उसे पर खड़े उतरेंगे