खरगौन: भारती कपास निगम द्वारा 12% नमी वाले कपास की खरीदी पर किसानों का हंगामा
खरगोन में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने भारतीय कपास निगम सीसीआई खरीदी पर एतराज जताया हैं, सीसीआई द्वारा नमी को लेकर कपास की खरीदी नहीं की जा रही है, वह 12% पर अड़े हुए हैं जबकि किसानों का कहना है कि 25% नमी पर कपास की खरीदी की जाए ,पहले कपास लेंथ के मापदंड के आधार पर खरीदा जाता था लेकिन अब नए-नए पैमाने, नए-नए नियम बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है।