SIR को लेकर लापरवाही बरतने वाले BLO को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। BLO पेरेंटिंग मैपिंग में ढिलाई बरत रहा था और बीच बीच में मैपिंग छोड़ रहा था। शिकायत मिलने पर भरतपुर कलेक्टर कमर चौधरी ने संज्ञान लेते हुए रविवार को BLO शुभम परमार को सस्पेंड कर दिया।