राजगढ़: राजगढ़: खुजनेर मंडी में सोयाबीन की फसल के कम दाम मिलने पर किसानों ने किया चक्का जाम, 3 घंटे तक लगा रहा जाम
राजगढ़ के खुजनेर मंडी में आज बुधवार की दोपहर 1:00 करीब आसपास के किसान अपनी सोयाबीन की फसल लेकर कृषि उपज मंडी खुजनेर में पहुंचे परंतु उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मैं नहीं खरीद नहीं को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, और नाराज किसानों ने सोयत पचोर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसका कारण जाम से 3 घंटे तक सड़क पर वाहनों की कतारे लग गई,