भगवानपुर: डाडा जलालपुर गांव में बहुउद्देशीय डाडा जलालपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में हुआ जल भराव
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार हो रही बरसात के चलते यहां बहुउद्देशीय डाडा जलालपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में पानी भर गया है। इसके साथ ही कार्यालय में रखा गया सामान भी खराब हो गया है। आज नायब तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया है।