इटवा: थाना कठेला की मिशन शक्ति पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका को बरामद किया, परिजनों को सुपुर्द किया
थानाक्षेत्र के ग्राम खड़सरी की शीला देवी पत्नी हरेंद्र द्वारा थाना स्थानीय पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनकी लड़की कुसुम उम्र करीब 19 वर्ष जो बिना बताए घर से कहीं चली गई है काफी खोजवीन के बाद नही मिल रही है । जिसके आधार पर पर गुमशुदगी दर्ज कर जाँच की जा रही थी कि आज थाना कठेला समयमाता मिशन शक्ति टीम द्वारा बालिका को बरामद कर परिजन को सौंपा गया