सिंघेश्वर: रोड नंबर 18 में हथियार के बल पर लूट, सर फोड़कर छह हजार रुपये छीने
रोड नंबर 18 में लुट के दौरान एक युवक से हथियार के बल पर लुट के दौरान सर फोड़ दिया. इस दौरान छह हजार रुपए भी अज्ञात अपराधियों ने छीन लिया. गुरुवार रात आठ बजे बंगाल के मालदा स्थित कलिया चौक निवासी मो हनन के जीजा मालदा के कुमेरा निवासी मो उमरोज ने बताया कि उसका साला कपड़ा का व्यवसाय करता है. वह सिंहेश्वर के पटोरी से कपड़ा बेच कर लौट रहा था.