बिलासपुर: कांग्रेसी नेताओं ने मौजूदा बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की, सचिन पायलट से लेकर चरणदास महंत ने दिए जोरदार भाषण
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर के बेलतरा में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा के दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो लोग जीवित हैं, उन्हें मृत दिखाकर उनके वोट काटे जा रहे हैं। पायलट का दावा था कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर सुनियोजित तरीके से वोट चोरी कर रहे हैं। बेलतरा विधायक ने दिया दो टूक जवाब.