सिद्धमुख: सादुलपुर में डाकघर द्वारा आधार बायोमैट्रिक अपडेट शिविर आयोजित, 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार किए गए अपडेट
Sidhmukh, Churu | Oct 12, 2025 आशा देवी पॉलिटेक्निक विद्यालय सादुलपुर में डाकघर चूरू मंडल द्वारा 05 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक डॉ. कौशल पूनिया ने बताया कि डाकघर चूरू मंडल द्वारा आयोजित कैंप में 27 विद्यार्थियों का आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट एवं संस्थान में कार्यरत 19 स्टाफ के पीपीएफ खाते खोले गए।