दाउदनगर: मतदान के दौरान दाउदनगर के मतदान केंद्रों पर युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं में उत्साह, फर्स्ट वोटरों में भी दिखा जोश
विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दाउदनगर में मतदान केंद्रों पर मंगलवार को युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। सुबह 7:00 से मतदान शुरू हुआ और निर्धारित समय पर समाप्त हुआ।इस दौरान फर्स्ट वोटरों में भी उत्साह का माहौल देखा गया।काफी संख्या में बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे थे। युवाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।