मनावर: दिगंबर जैन क्षेत्र छोटा, कागदीपुरा में दो दिगंबर जैन संत पधारे
Manawar, Dhar | Jun 10, 2025 मंगलवार शाम 6:00 दिगंबर जैन क्षेत्र छोटा,कागदीपुरा में दो दिगंबर जैन संत पधारे। आचार्य विराग सागर जी के संगस्थ उपाध्याय विश्रुत सागर जी और निर्वेग सागर जी ने मंदिर में दर्शन किए।श्रद्धालुओं ने रंगोली बनाकर संतों की चरण वंदना की। मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद वरिष्ठ सुरेश गंगवाल के निवास पर आहार चर्या हुई।