बैकुंठपुर: कोरिया जिला पंचायत मंथन कक्षा में 'आपका पूंजी, आपका अधिकार' विशेष कैंप का सफल आयोजन
कोरिया जिले में विशेष कैंप आपका पूंजी आपका अधिकार का सफल आयोजन जिला पंचायत मंथन कक्षा में किया गया जिसका उद्देश्य उन खाता धारकों को उनकी पुरानी निष्क्री और बंद पड़े खाता की राशि वापस दिलाना था जो भारतीय रिजर्व बैंक के डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड खाते में चली गई थी