आदित्यपुर गम्हरिया: गम्हरिया में 31 अक्टूबर से नौ दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, डेढ़ हजार लोगों की होगी जांच
गम्हरिया टायो गेट स्थित संथाल सरना उमूल में खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति के सहयोग से नौ दिवसीय निःशुल्क मेगा नेत्रजांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा. इसका शुभारंभ शुक्रवार 31 अक्टूबर से होगा, जो आठ नवंबर तक चलेगा. गुरूवार सुबह करीब नौ बजे समिति के सचिव सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी ने बताया कि यह गम्हरिया क्षेत्र में पहला शिविर है, जो नौ दिन