बैराड़: बैराड़ में 28 अक्टूबर से यूरिया एवं एनपीके खाद का होगा वितरण: तहसीलदार द्रगपाल सिंह
बैराड़ तहसील क्षेत्र में किसानों को यूरिया एवं एनपीके खाध की उपलब्धता हो गयी है। जहा बैराड़ खाध वितरण केंद्र पर 2180 यूरिया कट्टे व 242 एनपीके खाध उपलब्ध है। बही आगामी दिनों में यूरिया खाध की उपलब्धता ओर होने बाली है जिसका वितरण मंगलवार को किया जाएगा।तहसीलदार दृगपाल सिंह ने रविवार शाम 7 बजे बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से खाध के टोकन वितरण होंगे।