बाह: बटेश्वर में साधु-महात्माओं का परंपरागत विदाई भंडारा, दक्षिणा देकर किया गया सम्मान
बटेश्वर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मलाल जी महाराज बटेश्वर में शनिवार शाम 5 बजे साधु-महात्माओं का विदाई भंडारा आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में साधु-महात्मा सम्मिलित हुए। सभी को ससम्मान भोजन कराया गया और परंपरानुसार दक्षिणा प्रदान की गई।बटेश्वर मेला के तीनों अमृत स्नानों के संपन्न होने के बाद मेला समापन पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा साधु-महात्