रामपुर: फैजनगर गांव में महिला ने पति को शराब पीने से रोका, तो पति ने पत्नी की की पिटाई, महिला ने थाने में दर्ज कराई FIR
Rampur, Rampur | Oct 22, 2025 फैजनगर गांव में महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोका तो पति ने महिला की पिटाई कर दी महिला घायल हो गई। घायल महिला ने कैमरी थाने में जाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को मेडिकल उपचार के लिए केमरी CHC भेजा है घटना बुधवार की सुबह 11:00 की बढ़ाई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है घटना में करवाई करेंगे=