पखांजूर: पंचायत सचिव पर मनमाने तरीके से काम करने और पेट्रोल खर्चा मांगने का गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत गोंडाहुर के वार्ड पंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने पंचायत सचिव मंतोष घरामी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीण विभाष बढ़ई, रवि कोला, रैनू आंचला, गन्नू राम, रैजी राम का कहना है कि सचिव नियमित रूप से पंचायत कार्यालय नहीं आता हैं और अपनी मनमानी करता हैं, जिससे हमारे गांव का विकास कार्य और प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है।