बोलबा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दोपहर 2:00 बजे टेंपो चालक संघ के साथ अंचल अधिकारी के द्वारा बाजार टांड के परिसर में बैठक की गई ।जहां पर टेंपो चालकों ने आवेदन में अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर अंचल अधिकारी ने कहा कि सड़क पर गाड़ी ना लगाए ताकि उन्हें परेशान ना हो। इसके अलावा जो भी सड़क किनारे दुकान लगाए हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।