सिंगरौली: 16वीं अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ परियोजना और इकाई सम्मानित
सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ककरी परियोजना में 16वीं अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।एनसीएल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कौशल को विकसित करने तथा इसके प्रति कर्मियों, आम जनों व बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी।