ग्वालियर गिर्द: वकील के व्हाट्सएप पर निमंत्रण कार्ड की APK फाइल खोलते ही ₹93000 गायब, साइबर ठगों पर केस दर्ज
लेबर कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले वकील आशीष गौड़ को अपने परिचित के व्हाट्सएप नंबर से भेजा गया एपीके फाइल कानिमंत्रण पत्र खोलते ही तरह 93000का चूना लग गया घटना 8 जनवरी की है वकील को इसका पता 4 दिन बाद लगा रविवार को दोपहर में इसकी एफ आईआर दर्ज कराई गई है साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठगोंके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है अकाउंट की जानकारी हासिल की जा रही है