फतुहा: लगातार बारिश से दरियापुर स्थित संजय मार्बल के गोदाम की दीवार गिरी, लाखों का नुकसान
Fatwah, Patna | Sep 16, 2025 मंगलवार की सुबह लगातार हो रही बारिश से दरियापुर स्थित संजय मार्बल के गोदाम का दीवार गिर गया है। कुछ मकान को क्षति भी पहुंचा है लेकिन किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ है। 25 से 30 लाख रुपए के टाइल्स मार्बल क्षतिग्रस्त हुआ है। तेज आवाज में दीवार गिरने से आसपास के लोगों में डर का माहौल वन गया, सूचना मिलते ही गोदाम मालिक संजय कुमार पहुंचकर मलवा हटवाने में जुटे है।