कासगंज: वाहिदपुर खालसा में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पानी की पाइपलाइन हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR
ठेकेदार पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी पीएनसी द्वारा गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। पिछले तीन महीने से बारिश के कारण काम रुका हुआ था। जिसके चलते 75 एमएम के 8 रोल, 90 एमएम के 3 रोल और 63 एमएम का एक रोल सड़क किनारे छोड़ दिए गए थे। जो चोरी हो गई। जानकारी गुरुवार रात 10 बजे मिली।