चांडिल: चांडिल डाक बंगले में कुड़मी समाज ने 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन की तैयारी को लेकर की बैठक
चांडिल डाक बंगला में रविवार शाम 4 बजे कुड़मी समाज ने आगामी 20 सितंबर रेल टेका आंदोलन को लेकर बैठक किया।बैठक में कुड़मी समाज के मूलमानता मूलखूंटी अजीत प्रसाद महतो पहुंचे।इस अजीत प्रसाद महतो ने कहा आगामी 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन झारखंड बंगाल उड़ीसा में 100 रेलवे स्टेशन पर रेल टेका आंदोलन केवल विरोध नहीं,बल्कि हमारी आदिवासी अस्मिता,इतिहास और न्याय की पुन।