फरसगांव: दुर्गा विसर्जन और दशहरा पर्व को लेकर फरसगांव थाना परिसर में SDM ने की शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
दुर्गा विसर्जन और दशहरा पर्व को लेकर शनिवार को 12 बजे फरसगांव SDM अश्वन कुमार पूसाम ने फरसगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली।उपस्थित दुर्गा समिति व दशहरा समिति के लोगों को शांतिपूर्ण रूप से दशहरा पर्व को मनाने कहा गया।माता दुर्गा की प्रतिमा को सावधानीपूर्वक विसर्जन करने को कहा गया।विसर्जन के दौरान अनुमति लेकर कम साउंड में DJ बजाए वरना कार्यवाह होगी।