दरभंगा: दरभंगा में 696 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई, कीमत ₹2.32 लाख
मद्यनिषेध विभाग द्वारा रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार की उपस्थिति में कुल 696.370 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। इसमें 666.650 लीटर देशी/चुलाई, 26.220 लीटर विदेशी शराब एवं 3.500 लीटर बीयर शामिल थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.32 लाख रुपये बताई गई है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है,